बालों को सिल्की और मुलायम करने के उपाय - Home remedies for silky hair in Hindi

बालों को कोमल और मुलायम बनाने के पांच घरेलू उपाय


Hair Care Tips: हर किसी का सपना होता है घने, मुलायम और चमकदार बाल पाना, लेकिन सबका यह सपना सच नहीं होता है। अक्सर बालों की सबसे बड़ी समस्या फ्रिजिनेस है। इससे छुटकारा पाने के लिए हम विभिन्न तरह के हेयर प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करते हैं, लेकिन कुछ प्राकृतिक घरेलू उपचार के जरिए आप बालों से फ्रिजिनेस को खत्म कर सकते हैं।
हर किसी को अपने बालों से प्यार होता है। बाल अगर लंबे, घने और सिल्की हों, तो व्यक्तित्व में निखार आना भी लाजमी है। इसके कोई दो राय नहीं कि सभी अपने बालों की देखभाल के लिए तरह-तरह के शैंपू, कंडीशनर और ऑयल का इस्तेमाल करते हैं। बेशक, इन सभी उत्पादों को इस्तेमाल करने में बुराई नहीं है, लेकिन इनके अधिक इस्तेमाल से बालों की चमक खोने लगती है। बाल रूखे और बेजान होकर टूटने लगते हैं। इससे बचने के लिए कुछ लोग हेयर प्रोडक्ट बदल देते हैं, तो कुछ बालों की सेहत के लिए दवा खाना शुरू कर देते हैं, लेकिन हम आपको घरेलू नुस्खे आजमाने की सलाह देंगे।

बालों को सिल्की और लंबा करने के घरेलू उपाय – Homemade Tips to Get Silky and Long Hair in Hindi


1--एलोवेरा


सामग्री :

•एक कप एलोवेरा जेल
•दो चम्मच अरंडी का तेल
•दो चम्मच मेथी पाउडर
•शॉवर कैप

•प्रयोग की विधि :

   •इन सभी सामग्रियों को एक कटोरे में डालकर अच्छी तरह मिला लें।
   •फिर इस मिश्रण को बालों की जड़ों से लेकर ऊपरी छोर तक अच्छी तरह लगाएं।
   •इसके बाद बालों को शॉवर कैप से ढक लें। इसे रात को सोने से पहले भी लगा सकते हैं।
   •अगली सुबह बालों को शैंपू से धो लें और फिर कंडीशनर कर लें।



    •कितनी बार करें प्रयोग :
इस विधि का प्रयोग हफ्ते में एक या दो बार कर सकते हैं।

इस प्रकार है लाभदायक :
त्वचा के साथ-साथ एलोवेरा बालों के लिए भी फायदेमंद है। इसमें एमिनो एसिड और प्रोटेयोलिटिक एंजाइम पाए जाते हैं। इन गुणों के कारण ही एलोवेरा बालों को जड़ों से मजबूत कर उन्हें बढ़ने का मौका देता है। एलोवेरा में एंटीसेप्टिक व एंटीफंगल गुण भी होते हैं, जो बालों की डैंड्रफ से रक्षा करते हैं और सिल्की (silky baal) लुक देते हैं (4) (5)। वहीं, अरंडी का तेल बालों को न सिर्फ बढ़ने में मदद करता है, बल्कि उन्हें घना और मुलायम भी बनाता है (6)। बालों को लंबा व सिल्की बनाने के टिप्स (long and silky hair tips) के तौर पर एलोवेरा बेहतरीन है।

2--सेब के स‍िरके से धोएं बाल- Use Apple Cider Vinegar For Hair  

बालों को मुलायम बनाने के ल‍िए शैंपू में सेब का स‍िरका म‍िलाकर लगाएं। फ‍िर बालों को धो लें। सेब के स‍िरके के इस्‍तेमाल से पीएच लेवल संतुलि‍त रहता है। शैंपू के साथ सेब का स‍िरका म‍िलाकर लगाएंगे, तो स्‍कैल्‍प की त्‍वचा ऑयली नहीं बनेगी। बालों को नमी म‍िलेगी और बाल मुलायम नजर आएंगे। एक और तरीके से सेब के स‍िरके का प्रयोग कर सकते हैं। शैंपू के बाद, आधा मग पानी में 2 ढक्‍कन के करीब सेब का स‍िरका म‍िलाएं। इस म‍िश्रण से बालों को धो लें। हफ्ते में 2 बार बालों पर सेब के स‍िरके का म‍िश्रण इस्‍तेमाल कर सकते हैं।

3-- बालों में ऑल‍िव ऑयल की चंपी करें- Use Olive Oil For Hair

बालों को चमकदार और मुलायम बनाने के ल‍िए ऑल‍िव ऑयल की चंपी करें। ऑल‍िव ऑयल को जैतून तेल के नाम से भी जाना जाता है। बालों की लेंथ के मुताब‍िक तेल की मात्रा तय करें। थोड़ा सा तेल हाथ में लेकर, बालों की जड़ और ट‍िप्‍स पर लगाएं। हाथों से माल‍िश करते हुए पूरे बालों पर तेल लगाकर आधे घंटे के ल‍िए छोड़ दें। फ‍िर बालों को शैंपू लगाकर धो लें। ऑल‍िव ऑयल में व‍िटाम‍िन ई होता है ज‍िससे बालों को मुलायम बनाने में मदद म‍िलती है। कई लोग ऐसा मानते हैं क‍ि बालों में तेल लगाकर कई घंटों के ल‍िए छोड़ना जरूरी होता है पर ऐसा नहीं है। नहाने से 20 म‍िनट पहले भी आप बालों की चंपी कर सकते हैं। 

4--पानी में दही 

     दही बालों को नमी देने के साथ-साथ सिर की सफाई भी करता है. गंदगी दूर कर बालों में प्राकृतिक चमक लाने के लिए आप दही का इस्तेमाल कर सकते हैं. मग में पानी लें और 2 से 3 चम्मच दही मिला लें. इसे पानी से सिर को धोने के बाद साफ पानी डालें. बालों से डैंड्रफ की भी छुट्टी हो जाएगी. 

5--अंडा


    अंडा प्रोटीन का बढ़िया स्रोत है, यह हम सभी जानते हैं। जिस तरह अंडा हमारे शरीर के लिए अच्छा है, उसी तरह यह बालों
को भी पोषण प्रदान अकर्ता है। अंडा में आयरन, आयोडीन, फास्फोरस, ज़िंक, सल्फर, पेप्टाइड्स होते हैं, जो बालों को बढ़ने में मदद करते हैं। ये तत्व हेयर फ़ॉलिकल्स को भी सुदृढ़ करते हैं। इसमें व्याप्त विटामिन ए, ई और डी बालों को झड़ने से रोकता है और उन्हें सिल्की एवं शाइनी बनाता है।

    उपयोग का तरीका

अंडा तोड़ लें और इसमें एक चम्मच जैतून का तेल और इतनी ही मात्रा में शहद मिला लें। इस मिश्रण को बालों और स्कल्प पर बराबर मात्रा में लगाएं। इसके बाद चाहें तो किसी कपड़े या शावर कैप से बालों को ढक लें। करीब आधे घंटे तक अंडे के इस मिश्रण को बालों पर लगे रहने दें। फिर शैम्पू कर लें और उसके बाद कंडीशनर भी लगा लें।

6--प्याज का रस

प्याज का रस बालों के लिए बहुत फायदेमंद [1] है। इसमें निहित सल्फर से बालों और स्कल्प का स्वास्थ्य बेहतर होता है। इसके मालिश से स्कल्प का ब्लड सर्कुलेशन भी अच्छा होता है।

उपयोग का तरीका


प्याज का रस निकाल लें। रस निकालने के लिए पहले प्याज को मिक्सर में पीस लें, फिर पतले मलमल या सूती कपड़े में इस पल्प को डाल कर निचोड़ लें और रस निकाल लें। अब इस रस में लैवेंडर ऑयल मिलाएं और रुई की सहायता से स्कल्प पर लगाएं। अब हौले- हौले मालिश करें। इस मिश्रण को बालों और स्कल्प पर 15 मिनट तक लगे रहने दें। फिर शैम्पू कर लें। इसके इस्तेमाल एक दिन छोड़कर दूसरे दिन कर सकते हैं।

7--नारियल दूध से बनाएं शैंपू


नारियल दूध से नेचुरल शैंपू बनाने के लिए 1 कप नारियल के दूध में आधा चम्मच विटामिन ई ऑयल और आधा कप लिक्विड साबुन मिलाकर शीशी में भर दें. अब नियिमित रूप से इस शैंपू से बालों को धोएं. इसमें मौजूद नारियल तेल जहां बालों को पोषण देकर मुलायम बनाने का काम करता है. वहीं विटामिन ई से बाल चमकदार बनते हैं.

8--अवोकेडो, मक्खन और सेब का सिरका कंडीशनर


यह मॉइस्चराइज़र अमीर होममेड हेयर कंडीशनर मोटी लहराती बालों वाले लोगों के लिए आदर्श है। यह सभी प्रकार के बालों के लिए सबसे अच्छा कंडीशनर है – सीधे, लहराती और घुंघराले यह उपाय सर्वोत्तम परिणामों के लिए महीने में दो बार दोहराया  जाना चाहिए।

सामग्री:

1 पका हुआ ऐवोकैडो
2आधा कप मक्खन
3 टेबल चम्मच सेब का सिरका
विधि: एक ब्लेंडर में सभी अवयवों को मिलाएं और वास्तव में अच्छी तरह मिश्रण करें। इसे बाल और सिर पर लागू करें और इसे आधे घंटे के लिए सूखा दें। यदि आवश्यक हो तो एक शॉवर कैप पहनें पानी से धोएं।

9--पपीते : 

 डैंड्रफ की समस्या बेहद आम हो चुकी है. सर्दी हो या गर्मी हो, डैंड्रफ की प्रोबलेम हर किसी को होती है. अगर आप गंजे हो रहे हैं तो भी पपीता लगाना फायदेमंद होगा. पपीता बाल बढ़ाने में कारगर होता है. छिलका सहित पपीते को पीसकर उसमें आधा कप दही मिला लें. इसे 45 मिनट के लिए बालों में लगाकर रखें. इसके बाद धो लें.

10--बाल धोने से पहले तेल लगाएं – For a Silky Hair Apply oil before washing hair

आप जब कभी भी अपने बाल धोते हैं तो बाल धोने से 1 दिन पहले आपको अपने बालों में अच्छे तरीके से तेल से मालिश करनी चाहिए, ताकि आपके बालों की जड़ों तक तेल पहुंचे क्योंकि यदि आप बालों पर तेल लगाए बिना ही अपने बालों को शैंपू से धोते हैंष तो उसके पश्चात आपके बाल काफी रुके रुके से हो जाते हैं। जिसके कारण वह टूटने लगते हैं और इस प्रकार आपके बाल बेजान से होने लगते हैं।

तेल से मालिश करने के दौरान आपके बालों को सभी पोषक तत्व मिल जाते हैं, इसीलिए जब आप शैंपू से अपने बाल धोते हैं, तो फिर उसके पश्चात आपके बाल काफी Silky तथा सीधे हो जाते हैं।


हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारी यह पोस्ट बहुत ही पसंद आई होगी, इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको कुछ ऐसे घरेलू नुस्खे बताएं हैं, जिनसे आप अपने बालों का प्राकृतिक रूप से ध्यान रख सकते हैं, इस आर्टिकल में आपने जाना है कि Balo Ko Majboot Kaise Kare, Balo Ko Silky Kaise Kare, Balo Ke Liye Gharelu Nuskhe 

Popular posts from this blog

गलती से भी न फेंकना आम की गुठली, Cholesterol जैसी गंभीर बीमारियां होंगी दूर, जानिए कैसे करें इस्तेमाल

डायबिटीज को बिना दवा के ऐसे करें जड़ से खत्म, जानें सबसे आसान तरीके